Home » » राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 Date - Rajasthan Police Constable Exam Date 2020 www.police.rajasthan.gov.in

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 Date - Rajasthan Police Constable Exam Date 2020 www.police.rajasthan.gov.in

राजस्थान कांस्टेबल एग्जाम डेट 2020 , Rajasthan Constable Admit Card 2020

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर आई 17 लाख बेरोजगारों के लिए ये बड़ी खुशखबरी

राजस्थान, 17 लाख से ज्यादा बेरोजगारों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। (Rajasthan Police Constable bharti Exam Date 2020:) राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 6, 7, 8 नवंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। DGP ने समिति की रिपोर्ट के बाद यह तारीख तय की है। बेरोजगार लंबे समय से इस परीक्षा के ऐलान का इंतजार कर रहे थे।

आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल (जीडी और ड्राइवर) के रिक्त 5438 पदों के लिए 8वीं पास और 10वीं पास की योग्यता मांगी गई थी। ऐसे में आवेदकों की संख्या काफी अधिक है। बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय मई में परीक्षा की तैयारी कर चुका था लेकिन कोरोना व लॉकडाउन के चलते इसे आगे बढ़ाना पड़ा.

सैलरी-  दो साल तक ट्रेनी के दौरान 14600 रुपये प्रति माह मिलेंगे। इसके बाद 7वें वेतन आयोग के मुताबिक नियमित वेतन एल-5 वेतन व नियमानुसार अन्य भत्ते मिलेंगे।

 


1.) Exam Mode:- offline
2.) Rajasthan Constable  Admit Card Released Date:-  Last Week Of October 2020 
3.) Rajasthan Constable  Exam Date :- 6 ,7 , 8 November 2020
Rajasthan Constable Exam Timing 
1.) Shift: – 4
2.) Exam Timing:- Update Soon
Rajasthan Constable  Selection Process
1.) Written Exam
2.) PET & PST Test
3.) Documents Verification
4.) Medical Test
How To Download Rajasthan Constable Admit Card 2020:- 
1.) Visiting the Official Website OR Admit Card Direct Link Given Below. Candidates Have to Click on the Link Containing Rajasthan Constable Admit Card 2020.
2.) On Clicking the Link, the Admit Card Page Will Open in Front of the Candidates.
3.) On the Admit Card Page, the Candidates Will Have to Enter the Requested Information Such as Registration Number and Date of Birth. After Filling All the Information, the Candidates Have to Press the Submit Button.
4.) As Soon as You Press the Submit Button, the Admit Card Will Open in Front of the Candidates. Then the Candidates Can Download the Admit Card.
5.) Download and Take a Print Out of It for Further Use..      
Note:- Students Have to Carry a Valid ID Proof Along with the Admit Card Before Leaving the Exam Center. Such as Adhara Card, Voter ID Card, Passport, Driving License, Pan Card and University Photo Eye Card Etc. Admission Will Not Be Given in the Examination Hall Without the Admit Card.


फाइनल मेरिट- भर्ती परीक्षा में मेरिट जिला स्तर पर बनेगीसबसे पहले लिखित परीक्षा देने होगी।

फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) होगी। फिर मापतौल होगा।

ड्राइवर पदों के लिए ड्राइविंग टेस्ट होगा। इन सभी परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर जिला स्तर पर मेरिट लिस्ट बनेगी। ड्राइवर पद के उम्मीदवारों का ड्राइविंग का टेस्ट भी होगा। जो 15 अंकों का होगा।

NCC सर्टिफिकेट वालों को भर्ती में 5 अंक, एनसीसी बी सर्टिफिकेट वालों को 4 अंक और एनसीसी ए सर्टिफिकेट वालों को 3 अंक मिलेंगे। होमगार्ड वालों को भी इसी तरह अनुभव के आधार पर अतिरिक्ति अंक मिलेंगे।

Rajasthan Police Bharti 2020 अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, प्रोफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा. फिलहाल जारी स्टैंडिंग ऑर्डर के अनुसार फाइनल मेरिट लिस्ट अलग अलग जिलों की जारी न होकर एक ही मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इसके अलावा Rajasthan Police Exam Date 2020 पूरी जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखें.

Check here on official Site: https://www.police.rajasthan.gov.in/

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता & क्षमता
  • मेडिकल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट
Raj Police Constable Exam Center  
AjmerAlwarBanswara
BaranBarmerBharatpur
BhilwaraBikanerBundi
ChittorgarhChuruDausa
DholpurDungarpurHanumangarh
JaipurJaisalmerJalor
JhalawarJhunjhanuJodhpur
KarauliKotaNagaur
PaliPratapgarhRajsamand
Sawai MadhopurSikarSirahi
Sri GanganagarTonkUdaipur

 

 

Official site :- https://www.police.rajasthan.gov.in/

0 comments:

Post a Comment